इस देश में समोसे पर है बैन, ढूढ़ते रह जाओगे
जी हैं सोमालिया दुनिया का ऐसा देश है जहां समोसे पर बैन है. आप जितनी चाहें कोशिश कर लें आपको वहां समोसे नहीं मिलेंगे. यहां की सरकार ने ईसाई धर्म के लोगों के कहने पर समोसे पर बैन लगा दिया. उनका मानना है कि यह तिकोने आकार का होता है और यह आकार ईसाईयों के धर्म-चिन्ह को दर्शाता है.
ऐसे ही अजीबो-गरीब बैन वाला देश है नॉर्थ कोरिया जहां ब्लू जींस पर बैन है. यहां के शासक किम जोंग का मानना है कि ब्लू जींस अमेरिकी कल्चर जैसी है. इसलिए बैन है. आपको यहां हर कलर की स्टाइलिश और डिजाइनर जींस मिल जाएगी, लेकिन ब्लू जींस नहीं मिलेगी.
इस देश में इंटरनेट की सेवा भी नहीं है. यहां सिर्फ वीआईपी लोगों को ही इंटरनेट चलाने की इजाजत है. देश में बाहर से आने वाले लोगों के लिए भी कुछ सख्त कानून हैं. यहां आने वाले टूरिस्ट को मोबाइल लेकर देश में आने की इजाजत नहीं है. मोबाइल को एयरपोर्ट पर ही जमा करना पड़ता है जो वापसी के वक्त लौटा दिया जाता है. यहां सरकारी और मिलिट्री अधिकारियों के अलावा किसी को भी गाड़ियां खरीदने की इजाजत नहीं है.
उत्तर कोरिया में नागरिकों को हफ्ते में सात (7) दिन काम करना पड़ता है. 6 दिन रोज की तरह काम करना होता है और 1 दिन ‘वॉलंटिअर वर्क’ करना पड़ता है. यानी कुल वर्किंग डे 7 दिन के होते हैं. यहां सरकार का एक रेडियो हर घर में लगा हुआ है जिसे किसी भी नागरिक को बंद करने की इजाजत नहीं है.