एजेन्सी/ स्मार्टफोन की दुनिया में एक नई स्मार्टफोन कंपनी का आगाज हो चुका है। क्रियो ने क्रियो मार्क 1 (CREO Mark 1) नाम से अपना पहला स्मार्टफोन भारत में उतारा है। कंपनी का दावा है कि हर महीने एक नए सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ आपका स्मार्टफोन बदल जाएगा। यानी आपको हर महीने क्रियो मार्क 1 पर कुछ नया फीचर मिलेगा। इसकी कीमत 19,999 रुपये तय की गई है।
क्रियो मार्क 1 में एलईडी फ्लैश के साथ 21 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा दिया गया है जो 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है। इसके साथ ही 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा से फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है
कनेक्टिविटी की बात करें तो क्रियो मार्क वन 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0 और जीपीएस सपोर्ट के साथ है। फोन में 3100mAh की बैटरी दी गई है। फोन फ्लिपकार्ट और Creosense.com पर उपलब्ध होगा। कंपनी एचसीएल केयर के द्वारा करीब 100 सर्विस सेंटर ग्राहकों को सुविधा दे रही है। इसके अलावा क्रियो उपयोगकर्ताओं कंपनी की वेबसाइट पर 40 कैरेटर में अपना मैसेज दे सकते हैं
शानदार फीचर और स्टाइलिश लुक वाला यह फोन बैंगलुरू स्थित स्टार्टअप कंपनी CREO ने तैयार किया है। अगर कोई व्यक्ति क्रियो मार्क 1 चुराकर इसे रीसेट करता है, तो आपको सिम डालते ही ईमेल के जरिए फोन की लोकेशन पता चल जाएगी, साथ ही नंबर भी जान सकते हैं। एक और दिलचस्प सॉफ्टवेयर की सुविधा इको है, एक आंसरिंग फीचर फोन में इंबिल्ट किया गया है, जहां आप सभी मैसेज स्टोर कर सकते हैं।यह स्मार्टफोन 5.5 इंच क्वाड एचडी डिस्प्ले (1600×2560 पिक्सल) के साथ है। स्मार्टफोन का मुख्य आकर्षण इसका फ्यूल ओएस है जोकि एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप आधारित है। इसको हर महीने ओवर टू एयर अपडेट किया जा सकता है। क्रियो मार्क 1 डुअल सिम (माइक्रो सिम + नैनो-सिम) सपोर्ट के साथ है।यह 1.9 गीगाहर्ट्स ऑक्टा कोर MediaTek Helio X10 प्रोसेसर, 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए मैमोरी को बढ़ा सकता है।