मुंबई नाना पाटेकर ने अभिनेता संजय दत्त की पैरोल बढ़ाने जाने की आलोचना करते हुए कहा कि वह दोषी ठहराए गए कलाकार के साथ कभी काम नहीं करेंगे। 63 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि कम से कम वह दत्त अभीनित फिल्मों का बहिष्कार तो कर ही सकते हैं। पाटेकर ने यहां एक समाचार चैनल से कहा, अपने करियर के 22 साल में मैंने उनके साथ काम नहीं किया है। मैं भविष्य में भी उनके साथ काम नहीं करूंगा। उन्होंने कहा, सरकार जो कुछ चाहती है वह कर सकती है। वे कह रहे हैं कि यह वैध है आप इस बारे में कुछ नहीं कह सकते। लेकिन जो कुछ मेरे हाथ में है मैं करूंगा। वर्ष 1993 के मुंबई सिलसिलेवार बम विस्फोटों के सिलसिले में अवैध हथियार रखने को लेकर उच्चतम न्यायालय ने दत्त :54: को दोषी ठहराया था और उन्हें छह साल की कैद की सजा सुनाई थी। पाटेकर ने कहा आप उनकी फिल्में देखेंगे और उन्हें नायक बना देंगे। बाद में आप कहेंगे कि उन्हें पैरोल नहीं मिलनी चाहिए। ऐसे नहीं चलता है। मेरी कौन सुनेगा लोगों को लगता है कि वह सिर्फ एक अभिनेता हैं। मैं भी एक आम आदमी हूं लेकिन इस पर कौन विचार करेगा।