श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर के गंदरबल जिले में तीखी बहस के बाद एक सैनिक ने अपने पांच सहकर्मियों की गोली मारकर हत्या करने के बाद खुदकुशी कर ली। यह जानकारी गुरुवार को एक पुलिस अधिकारी ने दी। एक पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि राष्ट्रीय रायफल्स का सैनिक जिले के साफापोरा शिविर में सहकर्मियों के साथ तीखी बहस के बाद क्रोधित हो उठा। उन्होंने कहा ‘‘उसने अंधाधुंध गोलियां चलाई जिससे राष्ट्रीय रायफल्स के पांच सैनिकों की मौत हो गई। इस गोलीबारी के बाद नाराज सैनिक ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली।’’ सेना के श्रीनगर स्थित 15 काप्र्स के जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल एन.एन.जोशी ने आईएएनएस को बताया कि मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि यह घटना बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात को हुई। जम्मू एवं कश्मीर मेंं पिछले दो दश्कों में सुरक्षा बलों की तैनाती के दौरान उनके बीच आपसी गोलीबारी की घटना देखी गई है। इस तरह की घटनाएं प्रतिकूल परिस्थितियों में उनकी तैनाती लंबे समय से घर से दूरी मनोरंजन के साधनों की कमी से उपजे तनाव की वजह से होती हैं।