राष्ट्रीय

मुआवजा मजाक,4 एकड़ की फसल बर्बादी, मुआवजा मिला 81 रु.

एजेन्सी/ cheak_5712118dd63b7सरगुजा : मुआवजा दरअसल सरकार द्वारा सहायता के रूप में दी जाने वाली वह धन राशि है जो आम आदमी या किसान को उसकी जमीन के अधिग्रहण या किसी प्राकृतिक आपदा से पैदा हुए आर्थिक नुकसान में मरहम का काम करता है. लेकिन जब यही मुआवजे का मरहम जख्म के लिए नमक बन जाए तो इससे बड़ा मजाक और क्या हो सकता है?

ऐसा ही कुछ हुआ छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के अन्य किसानों के साथ यहाँ के एक किसान जयराम के साथ जिसकी गत वर्ष बारिश के मौसम में ओलावृष्टि से 4 एकड़ की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई थी. जयराम को भरोसा था कि सरकार बर्बाद फसल के बदले जो मुआवजा देगी उससे हजारों का कर्ज चुक जाएगा.

उसकी उम्मीद के फूल खिलने से पहले ही मुरझा गये, क्योंकि उसे अपनी 4 एकड़ की फसल बर्बादी के लिए सरकार की तरफ से मुआवजे के तौर पर जो चेक दिया गया वह मात्र 81 रुपए का था. चेक की राशि देखकर अपने साथ हुए मुआवजे के इस मजाक से किसान मन मसोस कर रह गया.

Related Articles

Back to top button