राज्यराष्ट्रीय

यासीन मलिक को हिरासत में लिया गया

yaseenश्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के अध्यक्ष मोहम्मद यासीन मलिक को शुक्रवार को एक पृथकतावादी प्रदर्शन के दौरान यहां हिरासत में ले लिया गया। 2०० से ज्यादा समर्थकों के साथ मलिक शहर की हृदयस्थली समझे जाने वाले लाल चौक पर पार्थीबल में हुई कथित मुठभेड़ और सुरक्षा बलों के हाथों हुई अन्य मौतों की स्वतंत्र जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन करने जा रहे थे। कथित ‘फर्जी मुठभेड़’ के खिलाफ बैनर लिए हुए मलिक एवं उनके समर्थक नारे लगाते हुए लाल चौक पहुंचे। प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज किया। मलिक और 13 अन्य समर्थकों को हिरासत में ले लिया गया और एक थाने ले जाया गया। कप्तरपंथी अलगाववादी नेता सैयद अली गिलानी के बंद के आ”ान के कारण इलाके में दुकानें एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान पहले से ही बंद थे। गिलानी ने सुरक्षा बलों पर कुपवाड़ा जिले में 24 फरवरी को सात नागरिकों की हत्या करने का आरोप लगाया है। सेना और पुलिस का कहना है कि मारे गए सातों पाकिस्तानी नागरिक थे।राज्य सरकार ने भी कहा है कि सातों स्थानीय नागरिक नहीं थे।

Related Articles

Back to top button