जापान भूकंप में 41 मरे, तेज हवाएं, भारी बारिश बन रही बाधक
टोक्यो: दक्षिण-पश्चिमी जापान के क्यूशू द्वीप में शनिवार सुबह 7.3 तीव्रता का भूकंप आया. एक दिन पहले भी क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रविवार को मिले ताजा आंकड़े के अनुसार, भूकंप में मरने वालों की संख्या 41 हो गई है.
भूकंप एवं उसके बाद आए झटके कुमामोटो प्रांत और उसके आसपास महसूस किए गए, जिसमें हजारों लोग घायल बताए गए हैं. क्षेत्र की सरकार व मौसम एजेंसी ने रविवार को आगाह किया कि पूरे दिन में कभी भी तेज हवाएं चल सकती हैं एवं भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही भूस्खलन की भी आशंका है.
उन्होंने कहा कि विपरीत मौसम परिस्थितियां पहले से खराब हालात को और जटिल बना सकती हैं, क्याोंकि अभी भी कई लोग मलबे के अंदर दबे हुए हैं और उनकी संख्या के बारे में पुख्ता जानकारी नहीं है.
भूकंप के बाद सार्वजनिक प्रसारक ‘एनएचके’ की ओर से कहा गया कि 2,000 से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और सबसे ज्यादा प्रभावित कुमामोटो प्रांत से रातोंरात करीब 90,000 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.