विकास के लिए रोम से नहीं आ रहा पैसा : योगी आदित्यनाथ
बलिया। गोरखपुर से सांसद योगी आदित्यनाथ ने सोनिया गाँधी पर निशाना साधा। उन्होंने बलिया पहुँचकर बोला कि देश के विकास के लिए जो पैसा आ रहा है वो रोम से नहीं आया है। उन्होंने कहा कि यह पैसा तो देश के बड़े-बड़े चोरों के जेब से निकाला गया है। उनके हिसाब से इस पैसे से 1 मई को बरेली में पीएम मोदी उज्ज्वला योजना की शुरुआत करेंगे। योगी आदित्यनाथ का यह भी कहना है कि यह पैसा रोम से दहेज़ में नहीं मिला है। योगी ने कहा कि लोकतंत्र में ‘अल्पसंख्यक’ शब्द होना ही नहीं चाहिए। अल्पसंख्यक शब्द लोकतंत्र का उपहास है।
योगी आदित्यनाथ ने पार्टियों पर साधा निशाना
योगी ने आगे कहा यह पार्टियां लोकतंत्र का मज़ाक बनायीं हुई है। इन पार्टियों में शामिल सपा, बसपा और कांग्रेस है। इस देश में समाजवाद और सांप्रदायिकता कभी देश का हित नहीं कर सकते। इन शब्दों से देश का कल्याण नहीं हो सकता।
उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवाद नहीं है। इसपर राम मनोहर लोहिया के आंख से आंसू निकल रहे होंगे।