विरासत बचाने को आगे आएं लखनऊवासी : मोदी
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने रविवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भाजपा के वयोवृद्ध नेता अटल बिहारी वाजपेयी के गढ़ लखनऊ में उन्हें याद किया और लोगों से अपील की कि वे यहां की विरासत को तबाह करने का मौका किसी को न दें।
रविवार को लखनऊ में आयोजित विजय शंखनाद महारैली के दौरान मोदी कहा कि लखनऊ की सदियों पुरानी अदब और तहजीब है मगर पिछले कुछ समय से सत्ता में बैठे लोगों की वजह से यहां के अदब और तहजीब एवं सांस्कृतिक विरासत को काफी धक्का पहुंचा है।उन्होंने कहा ‘‘मैं लखनऊ आता हूं तो वाजपेयी जी की नेतृत्व क्षमता की याद आ जाती है और इससे काफी कुछ सीखने को भी मिलता है। लखनऊ वाले बहुत भाग्यशाली हैं कि उन्हें अटल सरीखे नेता का प्यार मिला।’’गौरतलब है कि महारैली के मंच पर सिर्फ अटल बिहारी वाजपेयी की बड़ी तस्वीर लगाई गई थी। वाजपेयी कई चुनावों में लगातार यहीं से चुने जाते रहे।वाजपेयी को याद करते हुए मोदी ने कहा कि लखनऊ उनकी कर्मभूमि रही है और हमेशा से वह एक ही बात कहा करते हैं कि दिल्ली का रास्ता लखनऊ से होकर ही जाता है।गुजरात के मुख्यमंत्री ने लखनऊ की तारीफ करते हुए कहा ‘‘जब आप शहर में होते हैं तो आप को जगह-जगह यह लिखा मिलता है कि मुस्कराइए आप लखनऊ में हैं। उत्तर प्रदेश में शाम-ए-अवध और सुबह-ए-बनारस की कहावत काफी पहले से ही चली आ रही है।’’स्थानीय जनता से अपील करते हुए मोदी ने कहा कि यहां के तहजीब को तहबाजारियों की नजर लग गई है इसलिए यहां के अदब और तहजीब को बचाने के लिए लोगों को आगे आना होगा।मोदी ने इस मौके पर उप्र के उन लाखों छात्र-छात्राओं को भी शुभकामनाएं दीं जिनकी वार्षिक परीक्षाएं से शुरू हो रही हैं।नमो ने कहा ‘‘उप्र में 1०वीं और 12वीं कक्षाओं के छात्र-छात्राओं की वार्षिक परीक्षा कल से शुरू हो रही है। मैं सभी छात्रों को शुभकामनाएं देता हूं कि उन्हें शानदार सफलता मिले। देश का भविष्य युवाओं के ही कंधों पर है इसलिए इनकी सफलता में ही देश का भविष्य भी निहित है।’’