पटना : जनता दल यूनाईटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संघ मुक्त भारत की अपील की तो राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी गरज पड़े। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चेतावनी देते हुए कहा कि उनमें हिम्मत है तो वे बिहार में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ को प्रतिबंधित करके दिखाऐं। बिहार विधान परिषद में प्रतिपक्ष के नेता सुशील मोदी ने कहा कि जनता ने भूख – प्यास, अपराधियों के भय और भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलवो के लिए नीतीश कुमार को जनादेश दिया।
इस तरह के मसलों को सामने रखकर सीएम नीतीश उन मसलों से ध्यान हटाने में लगे हैं जिनमें उनका दल विफल रहा है। वे सरकार के कामकाज की कमियों को दरकिनार करने के लिए इस तरह की बातें प्रचारित कर रहे हैं।
इस मामले में पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राज्य की जनता अपराधियों के भय से मुक्ति, भ्रष्टाचार से मुक्ति चाहती है। ऐसे में उसने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री के तौर पर चुना लेकिन अब सीएम नीतीश ही उनके साथ छलावा कर रहे हैं और अब तो उन्होंने आरएसएस जैसे राष्ट्रीय प्रेम से ओतप्रोत संगठन से मुक्ति दिलवाने का शिगूफा छोड़ दिया।