छात्रों की योजनाओं से उनके चरित्र का पता चलता है : स्मृति ईरानी
रायपुर: भारतीय प्रंबधन संस्थान (IIM) के सोमवार को हुए 5वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि छात्र अपने जीवन की शुरुआत में योजनाएं बनाता है, जब वह आगे बढ़ता है तो उसमें बदलाव आने शुरू होते हैं।
छात्र की योजनाओं से उसके चरित्र व करियर का पता चलता
उन्होंने कहा कि वह अपनी योजनाओं को अपने माता-पिता, दोस्तों व टीचर को बताता है। इससे उसकी योजनाओं में निखार आता है। छात्र की योजनाओं से उसके चरित्र व करियर का पता चलता है। उन्होंने ने कहा कि सिर्फ ग्रेजुएट हो जाने से जीवन में सीखाना पढ़ना खत्म नहीं होता है आगे जीवन में बहुत कुछ सीखने को मिलेगा जो आप के बहुत काम आएंगे।
आईआईएम के दीक्षांत में 140 छात्रों को डिग्री दी गई। जिसमें प्रधान संजय साईनी, जेसन एंथनी अलंकार व यराव अखिल सुरेन्द्रर को गोल्ड मेडल के खिताब से नवाजा गया।