अद्धयात्मराज्यराष्ट्रीय

विश्व के सबसे बड़े बैठे हनुमान प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा

21_jabalpur_5_2016421_201150_21_04_2016जबलपुर(मध्यप्रदेश)। मंडला रोड पर तिलहरी में चैतन्य सिटी में गुरुवार शाम को 108 फीट के बैठे हुए हनुमानजी की प्रतिमा की प्रतिष्ठा हुई। निर्माताओं का दावा है कि बैठी हुई अवस्था में हनुमानजी की यह विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा है। प्रतिमा को बैंगलोर से आए 80 कलाकारों ने चार साल में इसे पूरा किया। इस पर 2 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। पूरा खर्च सचिन उपाध्याय और आदर्श अग्रवाल ने उठाया है।

केमिकल ट्रीटमेंट से मजबूती

प्रतिमा सीमेंट-कांक्रीट से तैयार हुई है लेकिन इसके ऊपर केमिकल ट्रीटमेंट किया गया है। धूप, धूल और पानी का कोई असर नहीं होगा। 6-7 सालों में सिर्फ पेंट कराना पड़ेगा।

40 फीट की नींव

जहां प्रतिमा निर्माण होना था, वहां की मिट्टी काली थी इसलिए 40 फीट की नींव खोदी गई। इस पर

देश में सबसे बड़े हनुमानजी

1. श्रीकाकुलम जिले में देश की सबसे ऊंची खड़े हनुमानजी की प्रतिमा निर्माणाधीन है। इसकी ऊंचाई 176 फीट होगी।

2. विजयवाड़ा में 135 फीट के खड़े हनुमानजी की प्रतिमा है। यह अभी देश की सबसे ऊंची प्रतिमा है।

और प्रदेश में…

छिंदवाड़ा के सिमरिया में हनुमानजी की 101 फीट की खड़े हनुमानजी की प्रतिमा है।

अन्य प्रतिमाएं…

प्रदेश में जबलपुर में ही सबसे बड़ी मां काली की 108 फीट की प्रतिमा बरगी रोड पर स्थापित की गई है।

Related Articles

Back to top button