मनोरंजन

कपिल के कमबैक शो से मुकाबला करना चाहते हैं चैनल्स

kapil-sharma-22_22_04_2016आगामी 23 अप्रैल से कॉमेडियन से एक्टर बने कपिल शर्मा अपना नया कॉमेडी शो लेकर आ रहा है। शो का नाम ‘द कपिल शर्मा शो’ है। एक तरफ कपिल की टीम आत्मविश्वास से भरी है तो दूसरी तरफ सभी प्रतिद्वंदी चैनल चाहते हैं कि कपिल के इस शो को ज्यादा तवज्जो ना मिले।

हालांकि शो के पहले गेस्ट शाहरुख खान होंगे। ऐसे में मेकर्स पर भी दबाव है कि शो अच्छा परफॉर्म करें। दूसरी तरफ चैनल्स सोच रहे हैं कि यह शो सामान्य ही रहे।

 

 ‘हालांकि यह बात कोई मानेगा नहीं मगर कई चैनल्स अपने नाखून चबा रहे हैं वो चाहते हैं कि कपिल का शो सामान्य ही रहे जबकि कपिल की टीम इस प्रार्थना में जुटी हैं कि यह प्रयास सफल रहें।’

कलर्स पर जहां इस दिन ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ’ की जगह रणवीर और दीपिका की फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ दिखाएगा वहीं एंड टीवी पर ‘सो यू थिंक यू केन डांस’ का पहला एपिसोड दिखाया जाएगा। इसमें माधुरी दीक्षित, टैरेन्स लुईस और बॉस्को मॉरिस नजर आएंगे।

एंड टीवी के बिजनेस हेड राजेश अय्यर ने कहा ‘दोनों ही शो की टाइमिंग अलग है। बहुत सारे दर्शक हैं। ऐसे में दोनों ही शो को भरपूर दर्शक मिलेंगे। यह रिअलिटी शो के लिए बेस्ट स्लॉट है।’

खबरी ने बताया ‘एंड टीवी के शो ‘भाबीजी घर पर है’ ने कपिल के शो की चर्चा को कम किया है। दूसरी तरफ कलर्स भी कृष्णा अभिषेक और भारती सिंह पर इंटरव्यू देने के लिए दबाव बना रहा है। ताकि दर्शकों का ध्यान शो से कहीं ओर जाए।’

Related Articles

Back to top button