राज्यराष्ट्रीयव्यापार

रामदेव के प्रोडक्ट्स की होगी जांच, घी, आटा नूडल्स और दलिया के सैंपल लैब भेजे

patanjali-attaमध्य प्रदेश के गुना जिले में पहली बार योग गुरु बाबा रामदेव के पतंजलि प्रॉडक्ट्स के सैम्पल कलेक्ट किए गए हैं.  जिला प्रशासन ने खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत विशेष अभियान चलाकर सैम्पल कलेक्ट किए हैं.

तीन दिनों तक गोपनीय तरीके से की गई इस कार्रवाई में बाबा रामदेव की कम्पनी पतंजलि आयुर्वेद द्वारा निर्मित उत्पादों के 9 सैम्पल्स कलेक्ट करते हुए भोपाल लेबोरेट्री में भेजे गए हैं.

बताया जा रहा है कि खाद्य एवं औषधि विभाग द्वारा फूड सेफ्टी एक्ट के अंतर्गत पतंजलि के आउटलेट्स पर कार्रवाई की गई, जिसमें गाय का घी, दलिया, बिस्किट, नूडल्स, चावल समेत 9 उत्पादों के सैम्पल कलेक्ट किए गए हैं.

कार्रवाई के दौरान श्रीजी किराना, पतंजलि चिकित्सा केंद्र, पतंजलि आरोग्य केंद्र एवं निकुंज सेल्स से सैम्पल कलेक्ट किए गए हैं.

सूत्रों की मानें तो किसी विशेष अभियान के तहत पतंजलि प्रॉडक्ट्स के खिलाफ बड़े स्तर की कार्रवाई की गई है. इसकी जांच स्वयं अपर कलेक्टर नियाज अहमद खान कर रहे हैं. नियाज़ अहमद खान बड़े मामलों की जांच और कार्रवाई के लिए मशहूर रहे हैं. ऐसे में उनके द्वारा गोपनीय जांच करना किसी बड़ी कार्रवाई का संकेत माना जा रहा है.

Related Articles

Back to top button