स्पोर्ट्स

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल-9 में गुरुवार को कोलकाता नाइटराइडर्स को छह विकेट से दी करारी शिकस्त

kieron_29_04_2016कप्‍तान रोहित शर्मा और कीरोन पोलार्ड के अर्धशतकों और दोनों के बीच तूफानी साझेदारी से मुंबई इंडियंस ने आईपीएल-9 में गुरुवार को कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) को छह विकेट से करारी शिकस्त दी।

मौजूदा टूर्नामेंट में केकेआर के खिलाफ मुंबई की यह दूसरी जीत है। इससे पहले ईडन गार्डेंस में 13 अप्रैल को दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबले में भी मुंबई ने छह विकेट से जीत दर्ज की थी। मुंबई ने इस तरह वानखेड़े स्टेडियम पर मौजूदा सत्र में अपने अभियान का अंत जीत के साथ किया।

मैच के दौरान कई दिलचस्‍प आंकड़े सामने आए। आइए नजर डालते हैं उन रिकॉर्ड्स पर-

  • आईपीएल-9 में सबसे तेज अर्धशतक जमाने के मामले में पोलार्ड दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स के क्रिस मॉरिस के साथ संयुक्‍त रूप से शीर्ष स्‍थान पर पहुंच गए हैं।
  • किरोन पोलार्ड के इस मैच खेलने के साथ ही वह आईपीएल में 100 मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए है।
  • किराने पोलार्ड टी-20 क्रिकेट में 6000 रन बनाने वाले क्‍लब में शामिल हो गए हैं।
  • मुंबई इंडियंस की ओर से आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड पोलार्ड ने अपने नाम कर लिया है। इससे पहले हरभजन सिंह ने 19 गेंदों में अर्धशतक लगाया था।
  • मुंबई दूसरी ऐसी टीम बन गई है जिसने दोनों लीग मैच में केकेआर को हराया है। इससे पहले पिछले वर्ष आरसीबी ने यह कारनामा किया था।
  • आईपीएल में यह रोहित शर्मा का 29 वां अर्धशतक था। इससे पहले डेविड वार्नर और गौतम गंभीर इस कारनामे को कर चुके हैं।
  • 3 बार रोहित और अंबाती रायुडू इस आइपीएल की चार पारियों में अर्धशतकीय साझेदारी कर चुके हैं।

Related Articles

Back to top button