स्वास्थ्य

गर्मी में बिमारियों से बचने के लिए बरते यह सावधानियां

640_cough-101049280_572285d788f1dगर्मी के मौसम में बीमारियां अधिक होती है. ऐसे में इनकी पहले से ही रोकथाम जरूरी हो जाती है. तो आइए जाने इन गर्मी के दिनों में कौन कौन सी सावधानियां बरते कि हमे कोई बिमारी छू भी ना पाए.

1. रात्री मे सोने के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करे.

2. अपने घर के आस-पास गंदगी न होने दे. घर के आस-पास के गड्ढों को भर दे. इससे मच्छर उत्पन्न नही होंगे.

2. घर कि अच्छी तरह फ़िनाईल से सफाई करे ताकि मक्खियाँ न आए.

3. बच्चो को Typhoid और Hepatitis के टीके लगवा दे.

3. कुछ भी खाने से पहले हाथ साबुन से धोए.

5. बाहर धुप में से आने के तुरंत बाद कूलर या ए.सी. में ना रहे.

6. घर से बहार निकलते समय शरीर को ढक कर रखे.

7. किसी भी रोग कि शंका होने पर तुरंत डॉक्टर के पास जाए.

Related Articles

Back to top button