हेलीकॉप्टर घोटाला मामला-पूर्व वायुसेनाध्यक्ष को समन
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने हेलीकॉप्टर घोटाले में पूर्व वायुसेनाध्यक्ष एसपी त्यागी को समन किया है। वैसे को एसपी त्यागी से पहले सीबीआइ पूछताछ कर चुकी है। लेकिन ईडी ने पहली बार उनसे पूछताछ करने का मन बनाया है। ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इटली के हाईकोर्ट के फैसले के आधार पर एसपी त्यागी से पूछताछ की जरूरत है। एसपी त्यागी के वायुसेनाध्यक्ष रहते समय ही हेलीकॉप्टर के मापदंड परिवर्तित किए गए थे, जिसके बाद अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर टेंडर प्रक्रिया में शामिल हो पाया था। एसपी त्यागी के भाइयों पर भी इस मामले में रिश्वत लेने के आरोप हैं और एफआइआर में उनका भी नाम है।
वैसे ईडी ने अभी तक साफ नहीं किया है कि एसपी त्यागी को कब पूछताछ के लिए बुलाया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उनसे अगले 10 दिन में कभी भी पूछताछ हो सकती है। उन्होंने कहा कि इटली की अदालत के फैसले में विस्तार से बताया गया है कि किस तरह अगस्ता वेस्टलैंड के हेलीकॉप्टरों की खरीद को हरी झंडी देने के लिए करोड़ों की रिश्वत के एवज में नियमों और मापदंडों में फेरबदल किए गए। यही नहीं, ईडी की अपनी जांच में भी एसपी त्यागी के भाइयों की कंपनियों में रिश्वत की रकम पहुंचने के सुबूत मिल चुके हैं। ईडी अब एसपी त्यागी से पूरी खरीद प्रक्रिया का सच जानना चाहेगा। इसके साथ ही उनसे रिश्वत की लेन-देन के सुबूतों के बारे में पूछताछ की जाएगी।