उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

वेतन नहीं मिला तो मजदूरों ने रोका लखनऊ मेट्रो का काम

lucknow-metro_1460873391मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट मेट्रो रेल परियोजना में मजूदरों को वेतन न मिलने से फिर से व्यवधान पड़ा है। कास्टिंग यार्ड के पास मजदूरों ने शुक्रवार की सुबह काम बंदकर प्रदर्शन किया। 

प्रदर्शन कर रहे इन मजदूरों का आरोप था कि ठेकेदार ने उन्हें दो माह से मजदूरी नही दी है। जिसके चलते उनके लिए परेशानियां कम नहीं हो रही है। उनको सामान्य जरूरतों को पूरा करने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। 

घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे एडीएम प्रेम रंजन सिंह ने एल एंड टी अधिकारियों एवं मेट्रो के इंजीनियर से बात कर मजदूरों को  मजदूरी दिलाने का निर्देश दिया। इसके बाद मजूदरों ने काम करना शुरू किया।

एयरपोर्ट कामर्शियल तिराहे के पास मेट्रो कास्टिगं यार्ड के मजदूरों ने शुक्त्रस्वार की सुबह एक ठेकेदार पर दो माह से मानदेय न दिये जाने का आरोप लगाया और तुरन्त भुगतान किये जाने की मांग को लेकर काम ठाप कर दिया। मजदूरों का यह भी आरोप था कि वह काफी लम्बे समय से मानदेय दिये जाने की मांग कर रहे है लेकिन ठेकेदार उनकी बात की सुनवाई नही की।

 
 

Related Articles

Back to top button