दिव्यांका त्रिपाठी के नाम रहा 16 वां ‘स्टार परिवार अवार्ड्स’
एजेंसी/ हर बार की तरह इस बार भी ‘स्टार प्लस’ चैनल पर प्रसारित होने वाले धारावाहिकों के प्रतिभावान कलाकारों को प्रोत्साहित और सम्मानित करने के लिए स्टार इंडिया की ओर से मुंबई के वरली स्थित नेशनल स्पोर्ट्स क्लब आॅफ इंडिया में ‘स्टार परिवार अवार्ड्स’ का आयोजन किया गया।
हर बार की तरह इस बार भी ‘स्टार प्लस’ चैनल पर प्रसारित होने वाले धारावाहिकों के प्रतिभावान कलाकारों को प्रोत्साहित और सम्मानित करने के लिए स्टार इंडिया की ओर से मुंबई के वरली स्थित नेशनल स्पोर्ट्स क्लब आॅफ इंडिया में ‘स्टार परिवार अवार्ड्स’ का आयोजन किया गया।इस बार का स्टार परिवार अवार्ड्स ‘ये है मोहब्बतें’ में इशिता का किरदार निभाने वाली दिव्यांका त्रिपाठी के नाम रहा। गहरे नीले रंग की साड़ी में कमाल लग रहीं दिव्यांका ने विभिन्न श्रेणियों में सबसे ज्यादा छह अवार्ड अपने नाम किए। दिव्यांका ने फेवरेट मां, फेवरेट पत्नी, फेवरेट इंटरनेशल जोड़ी, फेवरेट जोड़ी, फेवरेट बहु और फेवरेट डिजिटल सदस्य श्रेणियों में पुरस्कार हासिल किए। दिव्यांका के अलावा करन और अनीता हस्सनंदनी सहित इस शो के अन्य कलाकारों ने भी पुरस्कार हासिल किए। दिव्यांका के नाम रहा अवार्ड फंक्शकरण ने पसंदीदा पति और पसंदीदा डिजिटल सदस्य (पुरुष) के लिए पुरस्कार जीता, जबकि अनीता सबसे स्टाइलिश सदस्य के रूप में चुनी गईं। जहां रमन और इशिता ने कई अवार्ड्स अपने नाम किए वहीं ‘साथ निभाना साथिया’ औऱ ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ कि टीम ने भी जमकर लोगों का मनोरंजन किया। ‘ये है मोहब्बतें’ के आलावा धारावाहिक ‘दहलीज’ की स्वाधीनता (त्रिधा चौधरी) को पसंदीदा नया सदस्य (महिला) और आदर्श (हर्षद अरोड़ा) को पसंदीदा नया सदस्य (पुरुष) श्रेणियों में पुरस्कार मिला। ‘मेरे अंगने में’ की अम्मा जी को फेवरेट सास और राघव को फेवरेट ससुर चुना गया।