टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय

आगस्ता घोटाला- पूर्व वायुसेना प्रमुख से सीबीआई आज करेगी पूछताछ

एजेंसी/  agustawestland-helicopter-deal-26-1461661994नई दिल्ली। ऑगस्ता वेस्टलैंड घोटाले की आंच अब पूर्व एयर चीफ एसपी त्यागी डिप्टी एयर स्टॉफ जेएस गुजराल तक पहुंच गयी है। दोनों को आज सीबीआई आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करेगी। आगस्ता घोटाले में दोनों से एक साथ आज पूछताछ होगी। इससे पहले गुजराल से सीबीआई आठ घंटे तक पूछताछ कर चुकी है। सीबीआई ने ने त्यागी को आग समन करके पूछताछ के लिए बुलाया है। ऑगस्ता की डील के लिए 50 करोड़ में बिक गये देश के 20 पत्रकार! इससे पहले गुजराल से इस मामले में गवाह के तौर पर पूछताछ की गयी थी। आरोप है कि पूर्व एयरचीफ के चचेरे भाई ने आगस्ता की डील के लिए बिचौलिये से मुलाकात की थी। सीबीआई को इस बात की सूचना है कि बिचौलिये ने त्यागी बंधुओं के साथ एसपी त्यागी के एयरचीफ बनने से सात महीने पहले संपर्क में थे। सीबीआई इस मामले में इस बात की जांच कर रही है कि क्या दोनों ने इस डील को किसी तरह से प्रभावित किया या नहीं। गौरतलब है कि ऑगस्ता घोटाले को लेकर संसद के दोनों सदनों में हंगामा मचा हुआ है। एक तरफ जहां भाजपा ने कांग्रेस पर हमला बोला है कि कांग्रेस ने इस डील में घूस ली है तो कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि ब्लैकलिस्टेड कंपनी के साथ अभी भी संपर्क क्यों।

Related Articles

Back to top button