कुमार विश्वास के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
सुलतानपुर। उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर के बाधमंडी चैराहे के पास गिरे हुए मकान के मलबे में दबे मजदूरों के प्रति प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही से असंतुष्ट आप पार्टी नेता कुमार विश्वास के नेतृत्व में तिकोनिया पार्क के पास रात में रोड जाम लगाने के मामले में विश्वास सहित चालीस लोगों के विरूद्ध कोतवाली नगर में प्राथमिकी दर्ज हुई है।पुलिस सूत्रों के अनुसार कुमार विश्वास अपने कुछ कार्यकर्ताओं के साथ बाधमंडी पर हुई घटना को लेकर प्रशासन के खिलाफ तिकोनिया पार्क पर देर रात रोड जाम किया था। उनका आरोप था कि प्रशासन ने इस घटना में संवेदनशीलता नही दिखाई जिस कारण अभी भी मलबें मे मजदूरों के दबे होने का अंदेशा है।जिले में धारा 144 लागू है ऐसे में उनका धरना प्रर्दशन करना गैरकानूनी है जिसके चलते कुमार विश्वास शैलेन्द्र प्रताप सिंह सहित चालीस अज्ञात के खिलाफ 188 आई.पी.सी के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस अधीक्षक प्रदीप यादव ने मामले की पुष्टि की है।ज्ञात रहे कि बाधमंड़ी इलाके में एक काम्पलेक्स बनाते समय ढ़ांचा ढ़ह गया था। जिसमें दो मजदूरो की मौत हो गई थी और एक मजदूर के दबे होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। आज प्रशासन ने सेना की मदद से रेसक्यू शुरू किया है।