ज्ञान भंडार

पटवारी की परीक्षा देना महिलाओं को पड़ा भारी, कटवानी पड़ी नाक की नथनी

एजेंसी/ default (1)पानीपत: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एच.एस.एस.सी) की ओर से रविवार को पटवारी की परीक्षा देना महिलाओं को भारी पड़ गया। दरअसल, 10 जिलों में 564 केंद्रों पर 2 सत्र में पटवारी परीक्षा में करीब 1 लाख 60 हजार युवा शामिल हुए।  

हैरानी की बात तो यह है कि महिलाओं को अंदर जाते कान की बाली, नथनी तक उतारनी पड़ी। कई महिलाओं को नाक की कील तक कटवानी पड़ी। इतना ही नहीं, मोबाइल फोन, रूमाल, घड़ी, बेल्ट, अंगूठी, चेन,  पेन, पेंसिल, रबड़ सहित सभी तरह के आइटम परीक्षा केंद्र के बाहर ही निकलवा दिए गए। इसके बाद विभाग द्वारा नियुक्त अधिकारियों ने एडमिट कार्ड जांचे। आखिर में बॉयोमीट्रिक्स द्वारा अंगूठे की जांच कर सही मिलान होने पर ही सीट पर बैठने दिया गया।

 

Related Articles

Back to top button