आगस्ता घोटाला- आखिर बिचौलिये किस सुंदर लड़की से मिले थे मिलान में
एजेंसी/ नई दिल्ली। आगस्ता वेस्टलैंड घोटाले की अब परतें धीरे-धीरे खुलने लगी हैं। जिन तीन कंपनियों पर इस डील के लिए पैसे लेने का आरोप हैं वह तीनों कंपनियां जांच के दायरे में हैं। इन तीनों कंपनियों की जानकारी पूर्व एयर चीफ एसपी त्यागी की ओर इशारा करती हैं। एसपी त्यागी से सीबीआई ने सोमवार को दस घंटे तक पूछताछ की।
इस पूछताछ में विदेश से आयी राशि के बारे में उनसे पूछताछ की गयी। इस दौरान सीबीआई ने यह भी जानने की कोशिश की कि क्या इस डील में गिली त्यागी का निक नेम था। सीबीआई ने जब त्यागी से पूछा कि गिली क्या है। सीबीआई के अधिकारी ने बताया कि गिली का इटली भाषा में अर्थ होता है सुंदर लड़की, यही वह कोड नेम है जो बिचौलिया इस्तेमाल करता था। सीबीआई जिस टेप को खंगाल रही है उसमें गिली शब्द का बहुत बार इस्तेमाल किया गया है। बातचीत जोकि 25 मार्च 2012 को रिकॉर्ड की गयी उसमें कहा गया है कि उन्हें गिली को मिलान एयरपोर्ट पर रीसीव करना है। आगे की बातचीत में बिचौलिया कहता है कि वह इटली में गिली से मिला। यहां खास बात यह है कि एसपी त्यागी 2012 में मिलान गये थे और मुमकिन है कि वह बिचौलिये कोर्लो गेरोसा और गिडो हैस्के से इस दौरान मिले हों। सीबीआई ने पूछताछ में यह भी पूछा कि क्या वह इटली गये थे। इसके अलावा सीबीआई ने उनसे तीन कंपनियों द्वारा देश में पैसे आने के बारे में पूछताछ की। इसके अलावा उनसे पूछा गया कि क्या वह दोनों बिचौलियों से इस दौरान मिले थे। सीबीआई के सूत्रों की मानें तो त्यागी छह बार बिचौलियों से मिले थे। उन्होंने एक बार वेनिस और मिलान में 2009 में दौरा किया था। इसके दो साल बात उनका रिटायरमेंट होना था। रिटायरमेंट पर भी सीबीआई अपनी नजर बनाये हुए है। सीबीआई सूत्रों की मानें तो त्यागी बंधू 2004 से ही बिचौलियों के संपर्क में थे।