टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय

मोदी के मंत्रियों को अब मिलेगी सोशल मीडिया की ट्रेनिंग

modi-cabinet1एजेंसी/ नई दिल्ली। मोदी सरकार के 2 साल पूरे होने का समय नजदीक आते आते मंत्रियों को जनता से जुड़ने के मंत्र बताए जा रहे हैं। खास तौर पर सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने के गुर बताए जा रहे हैं। इसी के तहत मंत्रियों और स्टॉफ को सोशल मीडिया की ट्रेनिंग दी जाएगी।

सोशल मीडिया पर सक्रिय होने और ट्वीट करने के बारे में मंत्रियों और उनके स्टाफ़ की होगी ट्रेनिंग होगी। तीन मंत्रियों को इसकी ज़िम्मेदारी दी गई है। ये मंत्री हैं, धर्मेंद्र प्रधान, पीयूष गोयल और जितेंद्र सिंह। पीएमओ की सोशल मीडिया टीम भी एक ट्रेनिंग दे चुकी है।

मोदी सरकार के 2 साल पूरे होने का समय नजदीक आते आते मंत्रियों को जनता से जुड़ने के मंत्र बताए जा रहे हैं। खास तौर पर सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने के गुर बताए जा रहे हैं।

ट्रेनिंग में बताया जाएगा किस तरह का ट्वीट हो, सरकारी योजना या कार्यक्रम का ट्वीट कैसे किया जाए। कौन सा रिट्वीट हो, किसको रिट्वीट करना है, किस ट्वीट का कैसे जवाब दिया जाए। मंत्रियों को बताया जाएगा कि ट्वीट पर लगातार सक्रिय कैसे रहें ताकि फ़ॉलोवर्स की संख्या बढ़ाई जा सके।

Related Articles

Back to top button