ज्ञान भंडार

साल का पहला धमाकेदार गाना.. धूम मचाकर रख देगा!

शाहिद कपूर की आने वाली फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ का पहला गाना रिलीज कर दिया है। कोई शक नहीं कि यह साल का सबसे धमाकेदार गाना साबित होगा। गाने की टाइटल है- ‘चित्ता वे’.. यह गाना शाहिद पर फिल्माया गया है, वह इसमें रॉकस्टार लुक में नजर आ रहे हैं। अभिषेक चौबे के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ में पंजाब के युवाओं और ड्रग्स के कनेक्शन को दिखाया गया है। कहानी काफी अलग तरह की है, लिहाजा गाने भी अलग होंगे। फिल्म में म्यूजिक दिया है अमित त्रिवेदी हैं। फिल्म में शाहिद कपूर रॉकस्टार टॉमी सिंह के किरदार में दिखेंगे। जबकि उनके साथ होंगी करीना कपूर, अलिया भट्ट और पंजाबी सुपरस्टार दलजीत दोसान्जह। फिल्म 17 जून को रिलीज हो रही है। बहरहाल, हमें तो फिल्म का यह पहला गाना काफी पसंद आया। आप भी देंखे यहां-

Chitta Ve | Udta Punjab | Shahid Kapoor, Kareena Kapoor Khan, Alia Bhatt & Diljit Dosanjh | Amit T

Related Articles

Back to top button