पनामा पेपर्स लीक: सामने आया अभिनेता अजय देवगन का नाम
एजेंसी/ पनाम पेपर्स लीक कांड में अब अभिनेता अजय देवगन का नाम भी आया है। इस बारे में देवगन का कहना है कि उन्होंने विदेशों में हिन्दी फिल्मों का अधिकार खरीदने के लिए ऐसा किया है। कानून द्वारा चाही गई जानकारी टैक्स रिटर्न में उजागर है। मेरे परिवार ने पूरी जानकारी टैक्स रिटर्न में दी है।
राजधानी के एक अंग्रेजी अखबार जिसनें पनामा पेपर्स लीक कांड का खुलासा किया है, में छपी खबर के अनुसार फिल्म अभिनेता ने वर्ष 2013 में ब्रिटिश वर्जिन आइसलैंड स्थित एक कम्पनी मेरिलबोन इंटरटेनमेन्ट लि. के पूरे शेयर खरीदे थे। मोसैक फोंसेका एंड कम्पनी मेरिलबोन इंटरटेनमेन्ट लि. की पंजीकृत एजेण्ट थी। इस कम्पनी के वास्तविक शेयर होल्डर लंदन के हसन एन सयानी थे।
सयानी ने 31 अक्टूबर 2013 को 1000 शेयर जारी किए थे। इसी दिन अजय देवगन ने सारे शेयर खरीद लिए। अजय का कहना है कि यह कम्पनी रिजर्व बैंक के निर्देशों के अनुसार बनाई गई। खबरों के अनुसार पनामा पेपर्स में लगभग 500 भारतीयों के नाम शामिल हुए है। जिनमें अभिताभ बच्चन और एश्वर्या राय के नाम भी शामिल है। इसके अलावा बता दें अजय इन दिनों अपनी आगामी फिल्म शिवाय की शूटिंग में बिजी है।