अन्तर्राष्ट्रीय

तुर्की में सीरियाई शरणार्थियों की संख्या 9 लाख हुई

sraअंकारा। संयुक्त राष्ट्र के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि तुर्की में सीरियाई शरणार्थियों की संख्या 9०० ००० के करीब पहुंच गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक तुर्की के लिए यूनिसेफ के एक प्रतिनिधि अयमान ए. अबुलाबन ने अंकारा में पत्रकारों को बताया कि 7०० ००० सीरियाई शरणार्थी शिविरों के बाहर रह रहे हैं। सीरियाई सीमा के करीब तुर्की शहरों के पास सीरियाई शरणार्थियों के लिए 21 शिविर बनाए गए हैं। यूनिसेफ ने तुर्की सरकार के सहयोग से स्कूल बनाने और शरणार्थी शिविर के अंदर एवं बाहर सीरियाई शिक्षकों को प्रशिक्षण उपलब्ध कराने में मदद की है। अबुलाबन ने बताया कि करीब 35 लाख लोग सीरिया पलायन कर गए हैं।

Related Articles

Back to top button