क्या दूसरे भगवान साबित होंगे विराट कोहली?
नई दिल्ली: टी-20 वर्ल्ड कप के बाद आईपीएल-9 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टीम का नेतृत्व कर रहे स्टार भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली का बल्ला खामोश नहीं हुआ है।
आईपीएल-9 में अब तक कोहली ने 7 मैचों में एक शतक जड़ते हुए 72.17 की औसत से 433 रन जुटाए हैं और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पहले पायदान पर है।
22 गज की पिच पर विराट कोहली जिस तरह से शानदार खेल दिखा रहे हैं, उससे यह तय है कि अगर वो इसी तरह का प्रदर्शन करते रहे तो भविष्य में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा और रिकी पोटिंग जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ देंगे।
41 टेस्ट और 171 वनडे अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के आधार पर इन दिग्गज खिलाड़ियों से कोहली के प्रदर्शन की तुलना करें तो भारतीय टेस्ट कप्तान भारी पड़ते नजर आ रहे हैं।
आइए इन आंकड़ों पर डालते हैं एक नजरः
41 टेस्ट और 171 वनडे मैचों के आधार पर दिग्गजों से कोहली की तुलनाः
*विराट कोहली
टेस्ट में रनः 2994, औसत: 4402, बेस्टः 169, शतक:11, अर्धशतकः 12
वनडे में रनः 7212, औसतः 51.51, स्ट्राइक रेटः 89.97, शतकः 25, अर्धशतकः 36
* रिकी पोटिंग
टेस्ट में रनः 2481, औसतः 44.30, बेस्टः 197, शतकः7, अर्धशतकः 12
वनडे में रनः 6143, औसतः 42.37, स्ट्राइक रेटः 77.56, शतकः 13, अर्धशतकः 33
* सचिन तेंदुलकर
टेस्ट में रनः 2911, औसत 54.92, बेस्टः 179, शतकः 10, अर्धशतकः 14
वनडे में रनः 5828, औसत 38.58, स्ट्राइक रेटः 82.58, शतकः 12, अर्धशतकः 36
* ब्रायन लारा
टेस्ट में रनः 3751, औसतः 55.16, बेस्टः 375, शतकः 8, अर्धशतकः 20
वनडे में रनः 6433, औसतः 42.32, स्ट्राइक रेटः 79.12, शतकः 13, अर्धशतकः 41
आपको बता दें कि विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अब तक 41 टेस्ट, 141 वनडे और 43 टी-20 मैच खेले हैं।