अखिलेश ने बुंदेलखंड के लिए पानी लेने से किया मना
एजेंसी/नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में बुंदेलखंड के हालात सूखे की वजह से काफी खराब हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार को दिये अपने जवाब में कहा है कि बुंदेलखंड के हालात लातूर से बेहतर हैं।
उत्तर प्रदेश ने केंद्र सरकार की ओर से उस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है जिसमें बुंदलेखंड में सूखा प्रभावित इलाकों में ट्रेन से पानी भेजे जाने को कहा गया था। अखिलेश यादव ने एक पत्र के माध्यम से कहा है कि यहां हालात लातूर जैसे नहीं है जब पानी की जरूरत होगी तो आपको सूचित कर देंगे।
इस जवाब के साथ ही ट्रेन के जरिए पानी लेने से अखिलेश सरकार ने इनकार कर दिया है। हाल की रिपोर्ट पर नजर डालें तो बुंदेलखंड में लोग पानी की भारी किल्लत से गुजर रहे हैं। किसानों की फसलें काफी बर्बाद हो गयी हैं जिसके चलते यहां कई किसानों ने आत्महत्या कर ली। कई किसान घांस की रोटी तक खाने को मजबूर हैं। केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने भी हाल में कहा था कि म पानी की समस्या से निपटने के लिए लगातार प्रयासरत हैं और मुख्य रूप से गरीबों को जो दिक्कत हो रही है उसे ध्यान में रखा जा रहा है। आपको बता दें कि महाराष्ट्र के लातूर में भारी सूखे के चलते केंद्र सरकार ने ट्रेन के जरिएय लाखों लीटर पानी यहां के सूखा प्रभावितइलाकों में भेजा है।