पर्यटन

मई महीने में इन जगहों पर करें समर फेस्टिवल्स को एन्जॉय

5_1462349780एजेंसी/ मई की चिलचिलाती गर्मी भले ही एकबारगी आपको बाहर निकलने से रोकेगी लेकिन इन्हीं गर्मियों में पहाड़ों और नदियों के आसपास ऐसे कई तरह के फेस्टिवल्स सेलिब्रेट किए जाते हैं जो इस मौसम में राहत दिलाने का काम करते हैं। देश-विदेश से टूरिस्ट यहां के डांस, म्यूजिक, वाइन और कल्चर को एन्जॉय और उसपर रिसर्च करने आते हैं।
 
कुंभ मेला
इंडिया की अलग-अलग जगहों पर आयोजित होने वाले कुंभ मेले का अपना ही एक अलग महत्व है। जिसमें भक्तजनों के साथ ही नागा साधुओं की भीड़ भी देखने को मिलती है। जो अपने कठिन तप और रहस्यमयी जीवनशैली के लिए जाने जाते हैं। मेले के दौरान पड़ने वाली शुभ तिथि को नदी में स्नान करने की परंपरा होती है जिसके पीछे मान्यता है कि ये सारे पापों को दूर करती है।
 
कब से कब तक- 22 अप्रैल से 21 मई 2016 तक
 
कहां- शिप्रा नदी, उज्जैन(मध्य प्रदेश)
 
Other festivals: माओत्सु फेस्टिवल/Moatsu Festival
हिमालयन म्यूजिक फेस्टिवल/Himalayan Music Festival
उत्तराखंड चार धाम यात्रा/Uttarakhand Char Dham Yatra
ढुंगरी मेला/Dhungri Mela
माउंट आबू समर फेस्टिवल/Mt. Abu Summer Festival
बुद्ध पूर्णिमा/ Buddha Purnima and Buddha Jayanti
सागा दावा/Saga Dawa
ऊंटी समर फेस्टिवल/Ooty Summer Festival
पार्वती पीकिंग फेस्टिवल/Parvati Peaking Festival

Related Articles

Back to top button