भारत वेस्टइंडीज खिताब के दावेदार : वॉन
नई दिल्ली। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा है कि 16 मार्च से बांग्लादेश में शुरू हो रहे ट्वेंटी-2० विश्व कप के खिताब के लिए भारत तथा वेस्टइंडीज का दावा सबसे मजबूत है। वेस्टइंडीज ने 2०12 में श्रीलंका को उसी के घर में हराकर खिताब जीता था और अब उसके सामने खिताब बचाने की चुनौती है।
वान ने गुरुवार को ट्वीट किया ‘‘मैं तो भारत और वेस्टइंडीज पर दांव लगाऊंगा। दोनों टीमों के पास काफी शक्ति और काफी स्पिन विविधताएं हैं। इन सबके बावजूद पाकिस्तान को नजरअंदाज करना ठीक नहीं होगा।’’ वॉन के मुताबिक भारत आस्टे्रलिया दक्षिण अफ्रीका वेस्टइंडीज श्रीलंका में से कोई एक देश खिताब जीतेगा। इसके अलावा न्यूजीलैंड और पाकिस्तान भी खिताब की दौड़ में रहेंगे। भारत ने 2००7 में यह खिताब जीता था। उसे अपने पहले मैच में 21 मार्च को पाकिस्तान से भिड़ना है। पाकिस्तानी टीम भी एक बार खिताब जीत चुकी है।