राष्ट्रीय

इनकम टैक्स नही भरते हैं तो आपकी बेटी को मिलेगा ये फायदा

books-5686342d8eb8b_lराजकीय महाविद्यालय में अध्ययनरत अनुसूचित जाति की छात्राओं को पुस्तक बैंक योजना के तहत नि:शुल्क पठन सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी राजकीय महाविद्यालयों को इसके आदेश जारी किए हैं। इसके अन्तर्गत सभी महाविद्यालयों को अनुसूचित जाति की एेसी छात्राएं जिनके माता-पिताआयकर दाता नहीं हैं उन्हें नि:शुल्क पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराने को कहा है। इसके लिए सरकार ने प्रदेश के 184 महाविद्यालयों को बजट भी जारी कर दिया है।

आगामी सत्र में भी देना होगा लाभ

छात्राओं को नि:शुल्क पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए 15-15 हजार रुपए का बजट जारी किया है। इसके माध्यम से महाविद्यालय पुस्तकों का क्रय कर छात्राओं को उपलब्ध कराएगा। उपलब्ध कराई गई यह पुस्तकें परीक्षाओं के बाद वापस ले ली जाएंगी। जिन्हें आगामी सत्र से नियमित रूप से उपयोग में लिया जाएगा। इसके लिए विभाग ने संयोजन समिति का गठन कर पुस्तकें क्रय करने को कहा है।

इनका कहना है

अनुसूचित जाति की छात्राओं को नि:शुल्क पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए उच्च शिक्षा विभाग द्वारा बजट जारी कर दिया है। इससे छात्राओं के लिए पुस्तकें खरीदी जाएंगी।

डॉ. रेणु शर्मा, प्राचार्य, राजकीय कन्या महाविद्यालय

 

Related Articles

Back to top button