अलास्का में भारत अमेरिका की वायु सेनाओं का संयुक्त युद्ध अभ्यास
एंजेंसी/ भारतीय सैनिक दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन में अपनी तैनाती को कामयाब बनाने के लिए इन दिनों अमेरिका में प्रशिक्षण ले रहे हैं. शून्य से भी कम तापमान में हवाई अभियानों के लिए अमेरिकी सेना प्रशिक्षण दे रही है.
सेना के जवानों की एक टुकड़ी अमेरिका के अलास्का में बेहद ठंडे इलाकों में हवाई अभियानों की बारीकियां सीख रही है. पखवाड़े भर तक चलने वाला यह संयुक्त अभ्यास एक नवंबर से शुरू हुआ. भारतीय सेना के 200 जवानों की यह टुकड़ी सियाचिन के अपने अनुभवों से अमेरिकी सैनिकों को रूबरू करा रही है. सेना के अधिकारियों ने बताया कि अलास्का पर मौजूद ज्वांइट बेस एलमंडॉर्फ रिचर्डसन में वार ड्रिल नामक युद्ध अभ्यास चल रहा है.
ऐसे इलाके में हो रही है ट्रेनिंग
सेना की ओर से बताया गया कि भारतीय सैनिकों को अलास्का के शून्य से 20 डिग्री सेल्सियस कम तापमान वाले माहौल में सैन्य अभियानों को अंजाम तक पंहुचाने का मौका मिलेगा. खासतौर पर हवाई अभियानों की बारीकियां सैनिकों को सीखने को मिलेंगीं.
इस अभ्यास में भारतीय सेना की अलग अलग कमान के सैनिक हिस्सा ले रहे हैं. सैन्य अभ्यास 14 नवंबर तक चलेगा. अलास्का का सैनिक बेस दुनिया का सबसे दुर्गम और बेहद ठंडा माना जाता है.