प्रियंका संग काम करने चाहत हमेशा रही है : मधुर
मुंबई। फिल्मकार मधुर भंडारकर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अभिनीत अपनी अगली फिल्म पर काम कर रहे हैं। प्रियंका उनके साथ फिल्म ‘फैशन’ (2००8) में काम चुकी हैं। वह कहते हैं कि उनकी चाहत हमेशा प्रियंका के संग काम करने की रही है।
प्रियंका को ‘फैशन’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया था इसमें उनके साथ कंगना रनौत भी थीं। भंडारकर ने यहां बुधवार को एक साक्षात्कार में पत्रकारों को बताया ‘‘प्रियंका और मैं पटकथा पर चर्चा करते आ रहे हैं। प्रियंका ‘मैडमजी’ के विषय को लेकर बहुत उत्साहित हैं। फिल्म की विषयवस्तु असाधारण है। ‘फैशन’ के बाद हम हमेशा ही साथ काम करना चाहते थे। दुर्भाग्य से हमें एक अच्छी पटकथा नहीं मिली।’’ अफवाह है कि ‘मैडमजी’ एक ऐसी आइटम गर्ल से प्रेरित है जो बाद में नेता बन जाती है। भंडारकर की पिछली फिल्म करीना कपूर अभिनीत ‘हीरोइन’ थी जो असफल रही।