अन्तर्राष्ट्रीय

एक साथ रोएं दुनियाभर के लोग तो भी नहीं भरेगी छोटी सी नदी

tears-_146254198356_650x425_050616071150एंजेंसी/ इंग्लैंड की लीसेस्टर यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने एक अनोखे शोध में पाया है कि विश्व के सभी लोग अगर एक साथ मिलकर रोएं, तो भी उनकी आंखों से निकलने वाले आंसू से कोई छोटी नदी भी नहीं भरी जा सकती है. इस शोध के लिए विद्यार्थियों ने अमेरिका के मोंटाना स्थित रो नदी पर अध्ययन किया था.

यह दुनिया की सबसे छोटी नदी के रूप में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज है और दैनिक प्रवाह के लिए जानी जाती है.

हमारे आंसू हालांकि कुछ स्वीमिंग पूल को भर सकते हैं. विद्यार्थियों द्वारा एक गणना के माध्यम से निष्कर्ष निकाला गया है कि आंसू की एक सामान्य बूंद का घनत्व पां माइक्रोलीटर होता है और एक ओलंपिक आकार के बड़े स्वीमिंग पूल में 25 लाख लीटर पानी होता है. तो अगर पृथ्वी पर सभी लोग आसुंओं की 55 बूंदें गिराते हैं तो इससे एक स्वीमिंग पूल भर सकता है.

Related Articles

Back to top button