तालिबान हमला विदेशी खुफिया एजेंसियों का काम : अफगान सरकार
काबुल । अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय ने गुरुवार को जलालाबाद शहर में एक थाने पर हुए हमले के लिए विदेशी खुफिया एजेंसियों को जिम्मेवार ठहराया है। हमले में सात आतंकवादियों सहित कम से कम 18 लोग मारे गए और 16 अन्य घायल हो गए। हमले के बाद जारी एक बयान में गृह मंत्रालय ने कहा है ‘‘देश को अस्थिर करने की गरज से आतंकवादी और अफगानिस्तान से बाहर से उन्हें समर्थन देने वालों ने गुरुवार को जलालाबाद शहर में एक थाने को निशाना बनाया।’समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक बयान में कहा गया है कि चूंकि पाकिस्तान सरकार तालिबान के साथ संघर्ष विराम कर चुकी है इसलिए पाकिस्तानी सीमा पर स्थित मदरसों को बंद कर दिया गया है और तालिबान को अफगानिस्तान में राष्ट्रपति चुनाव से पहले आतंकवादी हमले करने और अस्थिरता फैलाने के लिए भेज दिया गया है। इससे पले नानगरहार के पुलिस प्रमुख फैजल अहमद शिरजाद ने बताया था कि आत्मघाती अंगरखा और असॉल्ट राइफल से लैस सात आतंकवादियों ने सुबह 5:3० बजे अफगानिस्तान के पूर्वी जलालाबाद शहर में एक थाने पर हमला किया। जलालाबाद नानगरहार प्रांत की राजधानी है और देश की राजधानी काबुल से 12० किलोमीटर पूर्व में स्थित है। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें सभी सातों हमलावर मारे गए। दो घंटे से भी ज्यादा समय तक चले संघर्ष में 1० पुलिसकर्मी और एक छात्र भी मारा गया। पुलिस प्रमुख ने बताया कि हमले में 14 पुलिसकर्मी और एक पत्रकार जख्मी हो गया। हमले में जलालाबाद शहर में नेशनल टीवी का भवन और थाना बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।