अन्तर्राष्ट्रीय

मैक्सिको में गधों को मिला सम्मान, नतमस्तक हुए सारे लोग!

एंजेंसी/

GALWAY, IRELAND - OCTOBER 04: Donkeys rest at the annual Ballinasloe Horse Fair on October 4, 2015 in Galway, Ireland. Dating back to the 18th century, the Ballinasloe Horse Fair is one of the oldest and largest in Europe. Today it is predominantly a place for trading horses and is usually attended by around 80,000 people. (Photo by Clodagh Kilcoyne/Getty Images)

ओटुंबा। आपने कभी ‘डंकी डे’ के बारे में सुना है? जहां गधों को बाकायदा सम्मान दिया जाता है। उनकी रेस लगती है। फैशन परेड होती है? अगर नहीं सुना तो अब जान लीजिए। मैक्सिको अमेरिकी महाद्वीप का देश है, जहां ऐसा अजीब त्योहार मनाया जाता है। मैक्सिको के ओटुंबा में हर साल 1 मई को ‘डंकी डे’ के तौर पर मनाया जाता है। जहां गधे रेस में हिस्सा लेते हैं।

गधों की इस रेस में उनकी पीठ पर बाकायदा एक राइडर भी होता है। जो उन्हें हांकता है और हांफते गिरते फिनिशिंग लाइन तक ले जाता है। यही नहीं, उन्हें अच्छे-अच्छे कपड़े भी पहनाए जाते हैं और उन्हें सजाया संवारा जाता है। खास बात तो ये है कि इस दिन गधों को घोड़ों के जैसा सम्मान मिलता है और उनकी पीठ पर लदकर पोलो भी खेला जाता है। ये सब इस खास मैक्सिकन कस्बे ओटुंबा में होता है।

आपने कभी ‘डंकी डे’ के बारे में सुना है? जहां गधों को बाकायदा सम्मान दिया जाता है। उनकी रेस लगती है। फैशन परेड होती है? अगर नहीं सुना तो अब जान लीजिए।

 बता दें कि पूरी दुनिया में 1 मई का दिन मजदूर दिवस के तौर पर मनाया जाता है। मजदूर दिवस के दिन ही यहां पर ‘गधा दिवस’ मनाने की जो परंपरा है, वो बेहद अनोखी है। अब इस परंपरा को दुनिया भर में पहचान मिलने लगी है और लोग इसे देखने दूर दूर से आने लगे हैं।

Related Articles

Back to top button