जीवनशैली

पीरियड्स में सेक्स करते समय रखे सावधानी

PART1_572e66d61c4eaकई लोगो के मन में यह सवाल उठता है कि क्या पीरियड्स के दौरान सेक्स करना सेफ है? या इसके कुछ साइड इफेक्ट्स भी हो सकते है. यदि आप भी इस सवाल का जवाब ढूंढ रहे है तो आगे पढ़ते जाइए. 

पीरियड्स के दौरान सेक्स करने से बचना चाहिए. माहवारी के समय गर्भाशय और उसका मुंह काफी संवेदनशील होता है तथा ऎसी अवस्था में सेक्स करने से पुरूष का यौन अंग महिला के गर्भाशय के मुंह पर आघात करता है जिससे गर्भाशय के मुंह पर जख्म हो सकता है. 

इस घाव को “सर्वाइकल इरोजन” कहते हैं. इससे इंफेक्शन हो सकता है. इंफेक्शन होने पर इलाज न करने की स्थिति में कैंसर तक होने की संभावना हो सकती है, लेकिन यदि दोनों पार्टनर सहमत हों और हाइजीन का खयाल रखते हुए सावधानी बरती जाए तो पीरियड्स के दौरान भी सेक्स किया जा सकता है.

Related Articles

Back to top button