अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान के पूर्व सीआईए प्रमुख को जहर देने का शक

एंजेंसी/ cia_mark_650_050716083134ऐसा माना जा रहा है कि पाकिस्तान में पूर्व सीआईए स्टेशन चीफ मार्क केल्टन को आईएसआई ने जहर दिया था. सीआईए के पूर्व प्रमुख मार्क केल्टन ने मई 2011 में उस छापेमारी का नेतृत्व किया था, जिसमें अलकायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन मारा गया था.

मार्क केल्टन को एबटाबाद में बिन लादेन के ठिकानों पर छापेमारी के दो महीने के बाद स्वास्थ्य संबंधी परेशानी के चलते इस्लामाबाद से हटाया गया था. उनकी तबीयत उस वक्त काफी बिगड़ गई थी. बिन लादेन को खत्म करने वाले ऑपरेशन के बाद उनका नाम अचानक सुर्खियों में आ गया था.

‘वाशिंगटन पोस्ट’ की एक विशेष खोजी रिपोर्ट में बताया गया कि मार्क केल्टन सीआईए से सेवानिवृत्त हैं और पेट की सर्जरी के बाद से उनके स्वास्थ्य में सुधार हुआ है. मंगर एजेंसी के अधिकारियों का यह सोचना है कि भले ही यह प्रमाणिक नहीं है लेकिन यह संभव है कि केल्टन की अचानक बीमारी के पीछे आईएसआई के नाम से जानी जाने वाली पाकिस्तान की इंटर सर्विस इंटेलिजेंस एजेंसी का किसी न किसी तरह से हाथ है.

इस रिपोर्ट के प्रकाशन के बाद वाशिंगटन में पाकिस्तानी दूतावास के एक प्रवक्ता ने इस रिपोर्ट को मनगढ़ंत बताया है. उधर, ‘द पोस्ट’ के अनुसार केल्टन ने बार-बार अनुरोध किए जाने के बावजूद साक्षात्कार देने से इनकार कर दिया लेकिन उन्होंने फोन पर बातचीत में कहा कि उनकी बीमारी के कारण का कभी पता ही नहीं चल पाया. उन्होंने कहा कि वह पहले व्यक्ति नहीं हैं, जिन्हें इस बात का शक हुआ है कि उन्हें जहर दिया गया था.

Related Articles

Back to top button