अपराध

सोनीपत में दिनदिहाड़े इंजीनियर को गोलियों से छलनी किया

sonipat-boy-murder_1462704537हरियाणा के सोनीपत में उस समय दहशत फैल गई, जब दिनदिहाड़े सड़क पर नौजवान इंजीनियर को गोलियों से छलनी कर दिया गया। वारदात सेक्टर 15 में गेटवे इंटरनेशनल के सामने सेंट्रो कार सवार युवकों ने अंजाम दी। हमलावरों ने उसे गाड़ी में बैठे-बैठे ही गोली मारी थी। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। दोपहर बाद तक शव पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखा जात चुका था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के अनुसार उन्हें दोपहर को सूचना मिली थी कि सेक्टर 15 में गेटवे इंटरनेशनल स्कूल के सामने मुख्य मार्ग पर ही एक सेंट्रों सवार युवक की हत्या कर दी गई है। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने जांच की तो पता चला कि शव राहुल निवासी औरंगाबाद का था। 28 वर्षीय राहुल पेशे से सिविल इंजीनियर था और रविवार को 1 घंटे पहले ही घर से साइट पर जाने के नाम पर सेंट्रों में सवार होकर निकला था। रास्ते में ही उसके साथ यह वारदात हो गई।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और जांच के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवा दिया। मौके पर एफएसएल टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया साथ ही डीएसपी राहुल देव, थाना सिविल लाइन प्रभारी अजायब सिंह, थाना सदर प्रभारी अजय मलिक आदि ने भी जांच की।

 
तफ्तीश के दौरान पुलिस को राहुल की गाड़ी से दो मोबाइल बरामद हुए, इसमें से एक के जरिए कुछ देर पहले ही नीरज से बातचीत हुई थी। पुलिस ने पता लगाया कि नीरज सिक्का कॉलोनी का रहने वाला हैं। वहीं नीरज के अलावा राहुल की मनोज जेसीबी नाम से फीड नंबर पर भी बात हुई थी।

तलाकशुदा था राहुल, एक ही बेटा था
बताया जा रहा है कि 28 वर्षीय राहुल तलाकशुदा था। उसकी शादी गन्नौर में एक अनाथाश्रम संचालक की पुत्री के साथ हुई थी। लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही दोनों ने तलाक ले लिया था। तलाक लिए ३ साल हो गए थे। राहुल अपने माता-पिता का एक ही पुत्र था, उसके अलावा एक बहन है बड़ी।

सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंच गई थी। प्रारंभिक जांच में एक ही गोली का पता चला है, पोस्टमार्टम के दौरान बाकि बारिकियों का पता चल सकेगा। जांच जारी है, जल्द ही हमलावर काबू कर लिए जाएंगे।
– राहुल देव, डीएसपी, सोनीपत

Related Articles

Back to top button