अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

लागोस शहर विमान हादसे में 16 लोगों की मौत

AP6_21_2011_000017Bलागोस एक विमान के उड़ान भरने के कुछ देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 16 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा नाइजीरिया के लागोस शहर में हुआ।
अधिकारियों के मुताबिक मुर्तला मोहम्मद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के घरेलू टर्मिनल पर सुबह स्थानीय समयानुसार करीब 9 बजकर20मिनट पर यह हादसा हुआ। माना जा रहा है कि एसोसिएटेड एयरलाइंस के चार्टर विमान के इंजन में खराबी के कारण यह हादसा हुआ। विमान में 13 यात्री और चालक दल के सात लोग सवार थे।
विमानन मंत्रालय के प्रवक्ता जोए ओबी ने के मुताबिक इस हादसे में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई तथा छह अन्य घायल हुए हैं। लेकिन अधिकारियों ने कहा कि कम से कम 16  लोगों की मौत हुई है। चार अन्य जीवित बच गए। नाइजीरियाई हवाई क्षेत्र प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता सुपो एतोबातेले ने बताया कि यह विमान आकुरे जा रहा था।
उड़ान भरने के बाद इसका इंजन फेल होने से यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिससे विमान में आग लग गई। हलांकि विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया है।

Related Articles

Back to top button