बढ़ सकती हैं माल्या की मुश्किलें, ED ने बनाई शेयर फ्रीज करने की योजना
एंजेंसी/ शराब कारोबारी विजय माल्या की मुश्किलें अब बढ़ रही हैं. बैंकों से कर्ज लेकर वापस न करने वाले माल्या पर कार्रवाई करते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उनके शेयरों को फ्रीज करने की योजना बनाई है.
सूत्रों के मुताबिक, वर्तमान में माल्या के मंगलोर केमिकल्स में 21.98 फीसदी, यूबी होल्डिंग्स में 52.34 फीसदी, यूनाइटेड स्पिरिट्स में 3.99 फीसदी, यूनाइटेड ब्रेवेरीज में 32.45 फीसदी और मैक डॉवेल्स होल्डिंग्स में 17.99 फीसदी शेयर हैं.
दूसरी कंपनियों से नहीं कर पाएंगे डील
अगर ईडी ने यह कदम उठाया तो माल्या के लिए ये काफी बड़ा झटका होगा क्योंकि ऐसा होने पर वह किसी अन्य कंपनी से डील नहीं कर पाएंगे.
माल्या ने 2 मार्च को छोड़ा था देश
विजय माल्या पर देश के 17 बैंकों से 9000 करोड़ रुपये से ज्यादा का लोन लेकर न चुकाने का आरोप है. माल्या 2 मार्च को देश छोड़कर चले गए थे. जिसके बाद पहले उनका राजनयिक पासपोर्ट रद्द किया गया. फिर राज्यसभा सांसद के तौर पर उनकी सदस्यता रद्द करने पर बात आई तो माल्या ने पहले ही इस्तीफा दे दिया.
माल्या के खिलाफ जारी है गैरजमानती वारंट
पैसों के गबन के इस मामले में विजय माल्या के खिलाफ कोर्ट ने गैरजमानती वारंट जारी कर रखा है. ईडी के अलावा सीबीआई भी मामले की तहकीकात कर रही है. साथ ही माल्या की गिरफ्तारी के लिए इंटरपोल से भी संपर्क साधा जा रहा है.