अन्तर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़फीचर्ड
बच्चों को छाती से चिपकाए स्तनपान करा रहे है मर्द
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/05/mother-day_1462944268.gif)
हर्बिन में मदर्स डे का एक खास अंदाज देखने को मिला। कई युवा लड़कों ने सड़कों पर उतरकर बच्चों को अपना दूध पिलाया। हालांकि ये बच्चे नकली थे। हाथों में गुड्डे-गुड़ियों को लेकर इन लड़कों ने अपना दूध पिलाने की ऐक्टिंग कर दुनिया की हर मां को दी बधाई।
दूध पिलाने की इस मुहिम का मुख्य कारण उन मां को जागरूक करना था जो बच्चों को अपना दूध पिलाने से डरती हैं।
हर्बिन के हजारों युवाओं ने एक साथ सड़क पर उतरकर इन नकली बच्चों को अपनी गोद में सही तरीके से पकड़ना भी सीखा।
हर्बिन के हजारों युवाओं ने एक साथ सड़क पर उतरकर इन नकली बच्चों को अपनी गोद में सही तरीके से पकड़ना भी सीखा।
इस अनोखे अभियान का हिस्सा बनकर खुशी जताते युवक।
बच्चों को गोद में लेकर लड़कों ने जताया पिता का प्यार।