मुंबई । उत्तर प्रदेश की कुछ सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और शिवसेना के उम्मीदवारों के आमने-सामने लड़ने की संभावना के बीच शिवसना के युवा नेता आदित्य ठाकरे ने इस अफवाह का तुरंत खंडन किया जबकि पार्टी के एक प्रवक्ता ने इस पर कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया। शिवसेना सांसद और प्रवक्ता संजय राउत के हवाले से मीडिया में ऐसी खबर है कि पार्टी उत्तर प्रदेश की 8० में से 2० सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार रही है जिसमें वाराणसी सीट भी शामिल है जहां से भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी चुनाव लडे़ंगे। हालांकि राउत प्रतिक्रिया देने के लिए उपलब्ध नहीं हुए। पार्टी के एक अन्य प्रवक्ता ने कहा कि आदित्य ने मामले पर स्पष्टीकरण दे दिया है। भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी और महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता विनोद तवाड़े ने इस खबर की सच्चाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह भाजपा को प्रभावित नहीं करेगी। राउत ने कथित रूप से कहा कि शिवसेना वाराणसी लखनऊ और अन्य सीटों सहित उत्तर प्रदेश की 8० में से 2० सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है जहां भाजपा के प्रमुख नेता अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। आदित्य ने ट्विटर पर मीडिया की खबर को बकवास करार देते हुए स्पष्ट किया कि शिवसेना वाराणसी या लखनऊ से उम्मीदवार खड़े नहीं करेगी।