ज्ञान भंडार

आरएएस बनने के लिए तुरन्त भरें फार्म

rpsc-exams-56d95f19db535_lराजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2016 के लिए पहले दो दिन में डेढ़ हजार से अधिक आवेदन मिले हैं। आरएएस 2016 में 9 राज्य स्तरीय सेवाओं के 334, छह अधीनस्थ सेवाओं के 369 और टीएसपी क्षेत्र में दो अधीनस्थ सेवा के 22 पदों पर भर्ती के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग ने 10 मई से ऑनलाइन आवेदन लेना शुरू किया है। ऑनलाइन आवेदन 25 जून को रात 12 बजे तक भरे जाएंगे।

आरएएस प्री परीक्षा 28 अगस्त को होगी। आरएएस 2013 में चार लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे। इसे देखते हुए आयोग के अधिकारियों को उम्मीद है कि तीन वर्ष बाद निकली इस भर्ती के लिए अंतिम तिथि तक तीन लाख से अधिक आवेदन मिलेंगे।

इन पदों पर होगी भर्ती

राज्य सेवा राजस्थान प्रशासनिक सेवा – 88

राजस्थान पुलिस सेवा – 67

राजस्थान लेखा सेवा – 137

राजस्थान राज्य बीमा सेवा – 4

राजस्थान कारागार सेवा -3

राजस्थान सहकारी सेवा -9

राजस्थान खाद्य एवं नागरिक रसद सेवा – 15

राजस्थान महिला एवं बाल विकास सेवा – 10

राजस्थान नियोजन कार्यालय सेवा – 1

अधीनस्थ सेवाएं

राजस्थान तहसीलदार सेवा – 194 (टीएसपी क्षेत्र 16 पद )

राजस्थान उद्योग अधीनस्थ सेवा – 6

राजस्थान आबकारी अधीनस्थ सेवा – 19

राजस्थान खाद्य एवं नागरिक रसद अधीनस्थ सेवा – 125 (टीएसपी क्षेत्र 6 पद)

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता अधीनस्थ सेवा (परिवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी) – 8

राजस्थान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता अधीनस्थ सेवा (जिला परिवीक्षा सह समाज कल्याण अधिकारी ) – 17 

 

Related Articles

Back to top button