पोस्टर में नीतीश कुमार को बनाया ‘अर्जुन’, शरद यादव बनें ‘कृष्ण’
एंजेंसी/वाराणसी: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उनके कार्यकर्ताओं ने अब ‘अर्जुन’ बना दिया है। दरअसल वाराणसी में गुरुवार से जेडीयू का राज्य स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन शुरू होने जा रहा है जिसमें प्रदेशभर से करीब 25 हज़ार कार्यकर्ताओं के जुटने की उम्मीद है। वाराणसी से नीतीश कुमार, 2017 में होने वाले उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव का बिगुल फूकेंगें। इसके अलावा इस सम्मेलन में बीजेपी और पीएम मोदी को घेरने की पूरी रणनीति भी बनाई जाएगी। बताया जा रहा है कि यहां बिहार सरकार की शराब बंदी को भी बड़ा मुद्दा बनाया जाएगा। सम्मेलन को सफल बनाने के लिए बिहार के कई मंत्री पिछले कई दिनों से वाराणसी में डेरा डाले हुए हैं।
इसी सम्मेलन से जुड़े पोस्टर में नीतीश कुमार को अर्जुन की तरह प्रस्तुत किया गया है, वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता शरद यादव को कृष्ण की जगह दी गई है। पोस्टर में मोदी सरकार को निशाना बनाया गया है और सांप्रदायिकता फैलाकर देश में अराजकता का माहौल बनाने वाली केंद्र सरकार और उत्तरप्रदेश में भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी के विरुद्ध ‘जंग का एलान’ किए जाने की बात कही गई है।