मनोरंजन

आलिया भट्ट बोलीं- ‘उड़ता पंजाब’ देखे बगैर धारणा न बनाएं

480067-udta-punjab-new (1)मुंबई: ‘उड़ता पंजाब’ का ट्रेलर रिलीज होने के बाद अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने आलिया भट्ट और अभिषेक चौबे को खुला पत्र लिखकर आलोचना की। उन्होंने लिखा है कि फिल्म में आलिया की भूमिका बिहार के बारे में बने-बनाए पूर्वाग्रहों से मेल खाती दिख रही है।

फिल्म के गीत ‘एक कुड़ी’ के लांच होने पर आलिया ने संवाददाताओं से कहा कि कोई ट्रेलर देखने के बाद ऐसी धारणा बना रहा है तो हमारे लिए अभी चुप रहना ही बेहतर है। किसी को जो कुछ भी लग रहा है, खासकर इस मामले में जिसने सवाल उठाया है, वह झूठ भी हो सकता है।

आलिया ने कहा कि किसी भी काम को पूर्ण रूप से देखने के पहले ही हम एक धारणा बना लेते हैं। ट्रेलर सिर्फ एक संकेत होता है। फिल्म देखने के बाद अगर लोगों की यही सोच रहती है, तो फिर यह बात साबित करने के लिए सही है। इससे पहले हम चाहते हैं कि लोग इंतजार करें और पहले फिल्म देखें। फिल्म के निर्देशक अभिषेक चौबे ने भी आलिया का समर्थन किया। ‘उड़ता पंजाब’ 17 जून को रिलीज हो रही है।

Udta Punjab | Official Trailer

Related Articles

Back to top button