क्या कहती हैं प्राचीन हस्तरेखा भविष्यवाणियां
नई दिल्ली : हथेली में भाग्य रेखा सामान्यत: जीवन रेखा, मणिबंध, मस्तिष्क रेखा, हृदय रेखा या चंद्र पर्वत से प्रारंभ होकर शनि पर्वत (मध्यमा उंगली के नीचे वाला भाग शनि पर्वत कहलाता है) की ओर जाती है। हमारे हाथ की रेखाओं में हमारे जीवन के भावी संकेत मिलते हैं।
– बड़ी विवाह रेखा काफी लंबे समय तक चलने रिश्ते को चिह्नित करता है।
– इस रेखा का हृदय रेखा की ओर ढलान, क्रमिक तौर इंगित करता है कि लंबी बीमारी के बाद पार्टनर की मृत्यु हो जाएगी।
– यदि विवाह रेखा अनामिका की तरफ मुड़ रहा हो तो इस बात की संभावना इस तरह का व्यक्ति एकल जीवन व्यतीत करेगा और अधिक उम्र में शादी का योग बनेगा।
– यदि हृदय रेखा, विवाह रेखा के समीप हो तो यह शादी के कम उम्र में हो जाने का संकेत है।
– यदि विवाह रेखा चौथी उंगली और हृदय रेखा के बीच के क्षेत्र के करीब है, जीवन में शादी देर से होगी।