फीचर्ड

लातूर में वाटर ट्रेन भेजने की कीमत वसूलेगा रेलवे,थमाया भारी भरकम बिल!

watertrain_650x425_050416085249नई दिल्ली। भयंकर सूखे से जूझ रहे लातूर में ट्रेन के जरिए पानी भेजने पर रेलवे ने महाराष्ट्र सरकार को भारी भरकम 4 करोड़ रुपए का बिल थमा दिया है।

रेलवे का मानना है कि यह एक कमर्शियल एक्टिविटी थी, जिसके लिए स्पेशल ट्रेन भेजी गई थी। इसलिए महाराष्ट्र सरकार को बिल भेजा गया है। रेलवे ने यह भी कहा है कि अगर बिल माफी को लेकर भारत सरकार और महाराष्ट्र सरकार के बीच कोई बातचीत होती है तो इस पर बात हो सकती है।

भयंकर सूखे से जूझ रहे लातूर में ट्रेन के जरिए पानी भेजने के एवज में रेलवे ने महाराष्ट्र सरकार को भारी भरकम बिल थमा दिया है। रेलवे ने इसे अपने लिए एक व्यावसायिक गतिविधि माना है।
गौरतलब है कि लातूर में इस साल भयंकर सूखा पड़ा है। महाराष्ट्र के कई राज्य इस साल सूखे के संकट से जूझ रहे हैं। लातूर में तो लोग पानी की बूंद-बूंद के लिए मोहताज हैं। इसी को देखते हुए केंद्र सरकार ने लातूर में ट्रेन के जरिए पानी पहुंचाया था। अब रेलवे ने राज्य सरकार को 4 करोड़ का बिल थमा दिया है।

Related Articles

Back to top button