राष्ट्रीय

रामबन में बादल फटने से तीन स्कूली छात्र पानी में बहे

एजेंसी/ img-20160512-wa0007_146307548270_650x425_051216112336जम्मू-कश्मीर के रामबन में बादल फटने से तीन स्कूली छात्र पानी की तेज धारा में बह गए हैं. इनमें से दो छात्रों के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि तीसरी छात्रा की तलाश की जा रही है. इसके अलावा बटोटे इलाके के कई घरों में अचानक आई बाढ़ के बाद भारी मात्रा में पानी भर गया है. एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है.

खराब मौसम के बाद कई स्थानों पर पत्थर गिरने और भूस्खलन होने से सड़क यातायात भी रोका गया. डोडा रामबन रेंज के उप महानिरीक्षक निसार अहमद ने कहा कि गुरुवार दोपहर को स्कूली बच्चों का एक समूह अचानक आई बाढ़ में बह गया. रेस्क्यू टीम द्वारा देर शाम तक दो शवों को बरामद किया गया. जबकि तीसरे छात्रा की खोज जारी है.

बादल फटने से घरों में घुसा पानी
उधमपुर क्षेत्र में तवी नदी के जलस्तर में वृद्धि हुई है. इसके बाद जम्मू में चेतावनी जारी कर दी गई. जो लोग तवी नदी में काम कर रहे हैं उन्हें तुरंत खाली करने को कहा गया. अचानक आई बाढ़ किसी भी समय जम्मू तक पहुंच सकती है. बादल फटने से क्षेत्र के कई ग्रामीणों को भी नुकसान उठाना पड़ा, भारी मात्रा में पानी उनके घर में घुस गया. कीचड़ और पत्थर इस क्षेत्र में फैल हुए हैं. सड़कों को भी नुकसान हुआ है. 

मामले में तुरंत कार्यवाही करते हुए चीफ एजुकेशन ऑफिसर ने इस संबंध में 7 शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया है. रामबन के सीईओ ने कहा कि शिक्षकों और अन्य स्टाफ ने भारी बारिश होने के बाद भी छात्रों को बिना सुरक्षा के स्कूल से जाने दिया. इस लापरवाही भरे व्यवहार की वजह से ही छात्रों की जान गई.

Related Articles

Back to top button